बोर्ड अपडेट / बोर्ड पेपर से जुड़ी समस्याओं पर फीडबैक दे सकेंगे स्टूडेंट्स,सीबीएसई ने जारी किए निर्देश

एजुकेशन डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा के बाद अब विद्यार्थी फीडबैक दे सकेंगे। इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र संबंधी समस्या होने पर प्रिंसिपल को लिखकर देंगे। परीक्षार्थी इस फीडबैक के तहत पेपर के आउट ऑफ कोर्स होने, स्तरहीन सवाल पूछने, भाषागत त्रुटियां, पेपर को ज्यादा बोझिल और आसान बनाने जैसी शिकायतें और सुझाव दे सकेंगे।


इसके लिए बोर्ड ने सभी प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया है कि वह छात्रों का फीडबैक लेकर बोर्ड को भेजें। एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स प्रश्नपत्र के बारे में लिखकर देंगे और प्रिंसिपल इसे बोर्ड को भेजेंगे। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को विद्यार्थियों से परीक्षा के बाद 24 घंटे में प्रश्न-पत्रों का फीडबैक लेना होगा।


15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है,जो 30 मार्च तक चलेगी। वहीं सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों को नोटिस जारी कर चेतावनी देते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है। साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भी सलाह दी है कि वह ऐसी अफवाहों से घबराएं नहीं।


Popular posts
एग्जाम अपडेट / पसंद के शहर-तारीख पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे शहीद के बच्चे, 31 तक करना होगा आवेदन
लाइफस्टाइल / दुनिया के 5वें बड़े अमीर मार्क जकरबर्ग को डिस्काउंट वाली वस्तुएं खरीदना पसंद, कॉस्तको स्टोर में शॉपिंग करते नजर आए
जीएसटी कटौती से आकर्षक बना हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, इसमें हैं निवेश के बेहतर मौके
स्वयं पोर्टल / ऑनलाइन पढ़ाई कर पाए स्किल बेस्ड कोर्स का सर्टिफिकेट, इन कोर्सेस के लिए करें अप्लाय
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.6 फीसदी की ब्याज दर देता है ऑटो लोन, 7 साल के लिए ले सकते हैं ऋण