रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बदमाशों ने एक स्टील कारोबारी के कर्मचारी से 26.50 लाख रुपए ठग लिए। स्कूटी सवार बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कर्मचारी को बीच रास्ते में रोक लिया। इसके बाद उससे रुपयों से भरा बैग ले लिया और ऑफिस आकर हिसाब देने के लिए कहा। थोड़ी दूर आगे जाने के बाद बदमाश बैग लेकर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है। वहीं लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षाा बैठक ले रहे गृहमंत्री ने वारदात को लेकर कहा कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगा सकते हैं।
रायपुर / क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता ले भागे 26 लाख; गृहमंत्री बोले- हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगा सकते