छत्तीसगढ़ / कैप्सूल ने बस को मारी टक्कर 15 यात्री घायल, दो रायपुर रेफर

लवन | नगर में तेज रफ्तार वाहन का कहर फिर देखने को मिला जब शुक्रवार को मुख्य मार्ग जोरवा तालाब के पास में कैप्सूल ने बस को टक्कर मार दी जिससे 15 यात्रियों को चोटें आई हैं  जबकि 2 को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर के अंक में भास्कर ने नगर से होकर गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों से पुलिस-प्रशासन को आगाह किया था। 



जय अंबे की सर्विस बस कसडोल की ओर से बलौदाबाजार की ओर आ रहा थी, तभी तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन सीजी.07 बीके.3276 ने जोरवा तालाब के पास पीछे से बस को टक्कर मार दी जिससे बस के पीछे एवं बगल के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस में पीछे की तरफ बैठे लगभग 15 सवारियों को चोटें आई हैं,  जिसमे से 2 लोग खोलबहरा पटेल (70) ग्राम नवापारा एवं जवाहिर पैकरा गंभीर रूप से घायल हैं। 


पिकअप पलटी, 30 से ज्यादा महिलाएं घायल
बालोद | शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट से लगभग 200 मीटर दूर आदमाबाद रेस्ट हाउस के आगे मोड़ पर पिकअप पलटने से 30 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गई। जिसमें 5 महिलाओं को ज्यादा चोट आई है। उनका हाथ पैर फैक्चर हुआ है।सभी घायल महिलाओं को संजीवनी 108 सहित पुलिस की गाड़ी व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया। सभी ग्राम बिजेभांठा की रहने वाली हैं। 


जो गांव में ही एक विवाद को लेकर एक ग्रामीण के खिलाफ शिकायत करने एसपी कार्यालय( कलेक्टोरेट)  पहुंच रहे थे। कलेक्टोरेट से कुछ दूर पहले ही यह हादसा हो गया। घायलों के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार और मोड़ बताया जा रहा है। पिकअप सड़क पर बीचो-बीच पलट गई थी। जिससे लगभग एक घंटे तक झलमला कलेक्टोरेट मार्ग बंद रहा।



अस्पताल में मच गई अफरा-तफरी: बड़ी घटना के अंदेशे से प्रशासन भी हरकत में आ गया। चूंकि हादसा कलेक्टोरेट से कुछ ही दूर पर हुआ था। इसलिए हाल जानने नायब तहसीलदार और डीएसपी दिनेश सिन्हा भी अस्पताल पहुंच गए। घटना के कुछ मिनट बाद सूचना मिलते ही यातायात टीम भी जो झलमला में पेट्रोलिंग में निकली थी, अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी रही। एक साथ 30 से ज्यादा घायलों के आने पर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति भी बन गई। बैठने के लिए जगह नहीं थी तो लोग बरामदे में खड़े होकर इलाज कराने अपनी बारी का इंतजार करते रहे।


Popular posts
क्रिकेट / वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने कहा- 2 साल के अंदर आईसीसी टेस्ट चैंपिनयशिप की टॉप 4 टीमों में शामिल होंगे
एक्सपर्ट एडवाइज / छात्रों का सवाल - जो पढ़ा था भूल रहा हूं, टेंशन हो रही है; एक्सपर्ट का जवाब- किताबें हटाएं, सेंपल पेपर हल करें
बोर्ड अपडेट / बोर्ड पेपर से जुड़ी समस्याओं पर फीडबैक दे सकेंगे स्टूडेंट्स,सीबीएसई ने जारी किए निर्देश
होम लोन के लिए डाउन पेमेंट जुटाते के लिए सही ढंग से योजना बनाना जरूरी
एग्जाम अपडेट / पसंद के शहर-तारीख पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे शहीद के बच्चे, 31 तक करना होगा आवेदन