Haryana Election 2019 Exit Poll,Voting LIVE एक्जिट पोल में भारी बहुमत से भाजपा वर्करों में जश्‍न, राज्‍य में 64.23 फीसद मतदान

Haryana Election 2019 Voting LIVE नई विधानसभा के लिए मतदान जारी है। राज्‍य में वोटिंग 64.23 फीसद तक पहुंच गई है। राज्‍य में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्‍य में मतदान समाप्‍त हो गया है, लेकिन वाेटिंग के पूरे आंकड़े नहीं मिले हैं। दूसरी ओर, विभिन्‍न टीवी चैनलों के एक्जिट पोल में भाजपा को भारी बढ़त दिखाए जाने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है। मतदान का कार्य पूरा होने के बाद ईवीएम को जमा कर अभेद्य सुरक्षा में रखा जा रहा है।


विभिन्‍न टीवी चैनलों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलने की संभावना जताई है। न्‍यूज 24 ने भाजपा को 71 सीटें, कांग्रेस 11 और अन्‍य को आठ सीटें दी हैं । इंडिया टीवी ने भाजपा को 75 सीटें, कांग्रेस को आठ से 10 और अन्‍य को आठ सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। आज तक ने भाजपा को 63 सीटें, कांग्रेस को 16 और अन्‍य को 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। रिपब्लिक टीवी ने भाजपा को 52 से 63 सीटें, कांग्रेस को 15 से 19 सीटें और अन्‍य को 12 से 19 सीटें मिलने की संभावना जताई है। एबीपी सी वोटर ने अपने एक्जिट पोल में भाजपा को 72, कांग्रेस को आठ और अन्‍य 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।


मतदान के दौरान पहले उचाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गांव डूमर खां में विवाद और हंगामा हुआ। इसके बाद शाम में कैथल में हंगामा हो गया और दो पक्ष भिड़ गए। कैथल के आइटीओ के मतदान केंद्र पर विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। क्रुद्ध लोगों ने कांग्रेस उम्‍मीदवार रणदीप सुरजेवाला के भाई की कार तोड़ दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।


इससे पहले दिन में उचाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गांव डूमर खां में विवाद हो गया था। दुष्‍यंत चौटाला ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ पर कब्जा करने और फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया। इस पर विवाद और हंगामा हो गया। इस कारण वोटिंग रुक गई। एसपी व डीसी मौके पर पहुंचे। काफी संख्‍या में अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालाफ इसके बाद मामला शांत हुआ और मतदान हुआ। जेजेपी उम्‍मीदवार दुष्‍यंत चौटाला ने फर्जी वोट डालने का विरोध करने पर हमले का आरोप लगाया है।  


Popular posts
क्रिकेट / वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने कहा- 2 साल के अंदर आईसीसी टेस्ट चैंपिनयशिप की टॉप 4 टीमों में शामिल होंगे
एक्सपर्ट एडवाइज / छात्रों का सवाल - जो पढ़ा था भूल रहा हूं, टेंशन हो रही है; एक्सपर्ट का जवाब- किताबें हटाएं, सेंपल पेपर हल करें
बोर्ड अपडेट / बोर्ड पेपर से जुड़ी समस्याओं पर फीडबैक दे सकेंगे स्टूडेंट्स,सीबीएसई ने जारी किए निर्देश
होम लोन के लिए डाउन पेमेंट जुटाते के लिए सही ढंग से योजना बनाना जरूरी
एग्जाम अपडेट / पसंद के शहर-तारीख पर बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे शहीद के बच्चे, 31 तक करना होगा आवेदन